सोशल मीडिया पर गन कल्चर और गैंगस्टर महिमामंडन पर हनुमानगढ़ पुलिस की सख्त निगरानी
बीकानेर रेंज पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टरों के महिमामंडन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी के तहत हनुमानगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले 90 संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान की है। इन सभी अकाउंट्स की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है ताकि अपराध से जुड़ी मानसिकता पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक धारदार कापा बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आपराधिक प्रवृत्ति और गन कल्चर से जुड़ी पोस्ट अपलोड की गई थीं, जिन्हें पुलिस ने हटवाया।
इसके अलावा, पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर 41 युवकों को धारा 170 बीएनएस के तहत हिरासत में लिया। इनमें तीन नाबालिग सहित 36 युवकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने उन्हें भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी संदिग्ध पोस्ट हटवाईं।
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, गोलूवाला क्षेत्र की कैचिया चौकी ने एक युवक को देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, टिब्बी थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार के साथ एक अन्य आरोपी को पकड़ा। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट से गैंगस्टर संस्कृति को दर्शाने वाली पोस्ट्स हटाई गईं।
- Advertisement -
बीकानेर रेंज पुलिस अधिकारियों ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर अपराधियों या गैंगस्टरों का महिमामंडन करने वाली पोस्ट न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
