बीकानेर से वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा पर तीर्थयात्रियों का उत्साहपूर्ण रवाना
रविवार को बीकानेर से वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा ट्रेन जगन्नाथपुरी और कोणार्क के लिए रवाना हुई। बीकानेर संभाग से कुल 509 यात्री इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए, जबकि अन्य जिलों से 459 यात्री ट्रेन में जुड़ेंगे। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीकानेर से चल रही तीसरी तीर्थ यात्रा ट्रेन है।
यात्रियों की सुविधा के लिए भोजन, पेयजल, आवास और चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। स्टेशन पर रवाना होते समय यात्रियों में उत्साह और भक्ति भाव देखा गया। परिजनों ने तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर और जयकारों के साथ उन्हें विदा किया।
देवस्थान विभाग की अधिकारी सोनिया रंगा ने बताया कि यह विशेष ट्रेन दो नवंबर को तीर्थ यात्रा पूरी करके बीकानेर वापस लौटेगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराकर उन्हें आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना है।


