लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में नई जीएसएस स्वीकृति से बिजली आपूर्ति में सुधार
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के लगातार प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा हुडान में 33/11 केवी क्षमता का जीएसएस (ग्रामीण सबस्टेशन) स्वीकृत किया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 19वां जीएसएस है।
गोदारा ने बताया कि इसमें बम्बलू में 220 केवी क्षमता का जीएसएस भी शामिल है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके अलावा महाजन में 132 केवी का जीएसएस भी स्वीकृत किया गया है। 33/11 केवी क्षमता वाले कुल सत्रह जीएसएस क्षेत्र में पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं।
मंत्री ने बताया कि नए जीएसएस के कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराए जाएंगे।
सुमित गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने 19वें जीएसएस को स्वीकृत कराने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया।


