नोखा जिले के किरतासर क्षेत्र में दो भाइयों के साथ लाठी से मारपीट कर उनसे पैसे छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित ईश्वरराम गाडिय़ा लुहार ने आरोप लगाया है कि आरोपी उम्मेदसिंह और मूलसिंह ने 25 अक्टूबर की शाम को उसके और उसके भाई के साथ हिंसक व्यवहार किया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लाठियों से मारपीट की और इस दौरान उसकी शर्ट की जेब से नकद 1500 रुपये जबरन छीन लिए। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के संबंध में ईश्वरराम गाडिय़ा ने नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया है ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
- Advertisement -

