जयपुर, 27 अक्टूबर 2025:
राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत 17 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यह दो दिनों में दूसरा बड़ा बदलाव है — इससे पहले शनिवार को ही 67 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव पद पर फिर बदलाव
दो दिन पहले ही दिनेश कुमार शर्मा को कर्मचारी चयन बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया था, लेकिन अब उन्हें राजस्थान बीज निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है।
उनकी जगह प्रीति माथुर को नया सचिव बनाया गया है।
कई जिलों में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल
दौसा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
प्रतिष्ठा पिलानिया, जो डीएमआईसी में उपायुक्त थीं, अब ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर में उप सचिव के रूप में कार्य करेंगी।
जयपुर, दौसा और अलवर में भी बदलाव
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण को जयपुर (प्रथम) के जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
दौसा के एडीएम बिर्दी चंद गंगवाल को दौसा जिला परिषद का सीईओ बनाया गया है।
वहीं, लाखेरी के एसडीएम अरविंद शर्मा को दौसा में एडीएम पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- Advertisement -
नए पदभार के साथ कुछ अधिकारी ऑन ड्यूटी रहेंगे
अलवर में प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज को अलवर के सहायक कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
थानागाजी की एसडीएम पिंकी को अपरेंटिस प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है।
सरकार का उद्देश्य: प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाना
सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाना है। सरकार चाहती है कि फील्ड प्रशासन में जिम्मेदारियां स्पष्ट हों और विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो।
इन अधिकारियों के भी तबादले
-
महेन्द्र कुमार मान — सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग, जयपुर
-
प्रियव्रत सिंह चारण — डीएसओ, जयपुर (प्रथम)
-
रामचंद्र सिंह — उपखंड अधिकारी, कालानौर
-
मानचंद मेहर — उपखंड अधिकारी, Neem Ka Thana
-
चैतर लाल — उपखंड अधिकारी, रोहिणीमाना
(अन्य अधिकारियों की पूरी सूची राज्य सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है।)



