जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और राजनीतिक कौशल ने आज़ादी के बाद भारत को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का पूर्ण एकीकरण हुआ, जिससे सरदार पटेल का अधूरा सपना साकार हुआ।
मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को भारत संघ में मिलाकर एकता की नींव रखी। उनकी कूटनीतिक सूझबूझ ने न केवल हैदराबाद को निजाम के शासन से मुक्त कराया, बल्कि रियासतों के विलय से भारत को नई पहचान दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उसी दृष्टि को आगे बढ़ा रहे हैं, जहां हर भारतीय “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचार को आत्मसात कर रहा है।
देशभर में निकलेगा यूनिटी मार्च
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर के जिलों में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं में एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश प्रसारित करना है।
- Advertisement -
इस दौरान योग शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। ‘एक जिला, एक खेल’ योजना के तहत हर जिले में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन किए जाएंगे।
करमसद से केवडिया तक ऐतिहासिक यात्रा
26 नवंबर (संविधान दिवस) को हर जिले से चुने गए दो प्रतिनिधि सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया तक 152 किलोमीटर की एकता यात्रा में शामिल होंगे।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के संबोधन
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी कूटनीति से हैदराबाद के निजाम को भारत में विलय के लिए बाध्य किया और कश्मीर को पाकिस्तान समर्थित हमलों से बचाया।
खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि यूनिटी मार्च का संदेश स्पष्ट है—हम सब भारतीय हैं, यही सच्ची राष्ट्रीय एकता है।

