बीकानेर। देशनोक क्षेत्र में एक दंपति के साथ मारपीट और महिला की लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात के समय हुआ हमला
घटना 24 अक्टूबर की रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है। परिवादी ने देशनोक थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर पर मौजूद था, तभी अशोक कुमार, लालचंद, छगनलाल, कालूराम और सुरेश कुमार वहां पहुंचे और उससे झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
महिला के साथ अभद्रता और धमकी
परिवादी के अनुसार, इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उसकी लज्जा भंग की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित दंपति ने किसी तरह खुद को बचाकर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
देशनोक थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
- Advertisement -
पुलिस ने कही सख्त कार्रवाई की बात
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक स्तर पर निंदा
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।

