खाजूवाला में फिर हत्याकांड, खेत से मिला वृद्ध का शव
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर हत्या की वारदात ने इलाके को दहला दिया है। छतरगढ़ धान मंडी के सामने स्थित खेत में रहने वाले एक वृद्ध किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को चोरी के दौरान दम घुटने से मौत की आशंका जताई गई है।
मृतक की पहचान उमाराम (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने खेत में ही झोपड़ी में रहता था। पुलिस के अनुसार, उमाराम रात को रोज की तरह चारपाई पर सोया था, लेकिन सुबह वह मुंह पर पट्टी बंधी हालत में मृत मिला।
मुंह पर पट्टी बांधकर की गई चोरी
सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर वृद्ध का शव चारपाई पर मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि चोरों ने चोरी के दौरान उमाराम के मुंह पर कपड़ा बांध दिया, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
चोरों ने मौके से करीब 40 भेड़-बकरियां चुरा लीं और फरार हो गए। खेत में बिखरे सामान और पैरों के निशान पुलिस को घटना के क्रम की ओर इशारा कर रहे हैं।
- Advertisement -
पुलिस की जांच जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, लगातार दो दिनों में दो मौतों से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में रात में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और पशु चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से रात्री गश्त बढ़ाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।






