बीकानेर: अलग-अलग घटनाओं ने बढ़ाई शहर में सनसनी, पुलिस ने कई मामलों में शुरू की कार्रवाई
बीकानेर जिले में बीते कुछ दिनों के भीतर हत्या, हादसे और जानलेवा हमलों की एक के बाद एक घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। श्रीडूंगरगढ़, जेएनवीसी, जामसर और कोटगेट थाना क्षेत्रों में सामने आए मामलों को लेकर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़ में जानलेवा हमला, दस लोगों पर मुकदमा दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास इलाके में 21 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ। पीड़ित भवानीशंकर मेघवाल ने बताया कि सत्यनारायण, विक्रम, मुकेश, सुभाष, चेतन, बाबूलाल, परमेश्वर, मुन्नाराम, रामलाल और सुनील ने मिलकर उस पर लोहे की सरियों से वार किया। हमले में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए रिश्तेदारों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिफिन सेंटर कर्मचारियों पर हमला, शराब के लिए मांगे पैसे
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी में टिफिन सेंटर में काम करने वाले दो युवकों से मारपीट की गई। घटना 20 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। पीड़ित नारायणदान ने राजू, सीलू, विनोद और विनोद की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि आरोपियों ने दोनों कर्मचारियों से शराब के लिए पैसे मांगे और इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
जामसर थाना क्षेत्र के भादू भाई होटल के पास 19 अक्टूबर की शाम बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार रणवीर की मौत हो गई। शिकायतकर्ता गोपीसिंह ने बताया कि बोलेरो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रणवीर और राजेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। घायल रणवीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
जेएनवीसी थाना क्षेत्र के नापासर रोड पर अजीत ढाबा के पास 21 अक्टूबर को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पप्पूराम की मौत हो गई। मृतक के चाचा चेतनराम ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब वाहन और चालक की तलाश कर रही है।
होटल के कमरे में मिला युवक का शव
कोटगेट थाना क्षेत्र के एक होटल में 22 अक्टूबर को युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सर्वोदय बस्ती निवासी अजय कुमार के रूप में हुई। सूचना मिलने पर SHO विश्वजीत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
आरएलपी का स्थापना दिवस 29 अक्टूबर को, बेनीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर बोला हमला
बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने घोषणा की कि पार्टी 29 अक्टूबर को अपना सातवां स्थापना दिवस बीकानेर में मनाएगी। इस मौके पर विशाल रैली का आयोजन होगा और सात संकल्प लिए जाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जनता से छल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और अपराधी बेखौफ हैं। आरएलपी जनता की आवाज़ बनकर सड़कों पर डटी रहेगी।
व्यापारी और मुनीम की हत्या का मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में पुलिस ने मोहनगढ़ क्षेत्र में व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लूटी गई अल्टो कार बरामद की।
यह घटना 20 अक्टूबर की रात की है, जब शेरूणा निवासी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेंक्तराम की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 600 किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और एसआईटी टीम गठित की। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।