बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना रामपुरा बस्ती की गली नंबर 18 की बताई जा रही है, जहां एक महिला का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। घटना 22 अक्टूबर की दोपहर की बताई जा रही है।
पति ने दी पुलिस को सूचना
मृतका के पति गोपाल मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को उसे अपने ससुर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उर्मिला काफी देर से फोन नहीं उठा रही थी। इस पर गोपाल जब घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो उर्मिला का शव पंखे से लटका मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्राथमिक साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में इसे मर्ग (अकस्मात मृत्यु) मानकर मामला दर्ज किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना अधिकारी के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत। पुलिस मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।