बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में सड़क पर गाड़ी साइड देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। यह घटना 19 अक्टूबर की शाम करीब सवा छह बजे नत्थूसर बास क्षेत्र की बताई जा रही है। दीपावली के त्यौहार के चलते बाजार में भीड़ थी, इसी दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
विवाद से शुरू होकर मारपीट में बदली घटना
मिली जानकारी के अनुसार, फलौदी हाल गंगाशहर निवासी देवेन्द्र कुमार विश्नोई अपनी कार से नत्थूसर बास होते हुए जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर भीड़ के कारण गाड़ी को साइड देने को लेकर कैलाश, राहुल और दो अन्य युवकों से उनका विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने देवेन्द्र कुमार के साथ गाली-गलौज की और थाप-मुक्कों से हमला कर दिया।
राहगीरों ने छुड़ाया झगड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में पीड़ित ने नयाशहर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर कैलाश, राहुल और दो अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना अधिकारी के अनुसार, घटना स्थल की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान पुख्ता होने के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।