जैसलमेर मंडी में डबल मर्डर से हड़कंप, बीकानेर के व्यापारी और मुनीम की निर्मम हत्या
राजस्थान के जैसलमेर जिले में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जैसलमेर मंडी परिसर में बीकानेर जिले के अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब पास के हनुमान मंदिर का पुजारी रोज़ाना की तरह आरती के बाद दिवाली की राम-राम करने व्यापारी की दुकान पहुंचा।
खून से लथपथ हालत में मिली दोनों की लाशें
मंदिर पुजारी जब दुकान के पास पहुंचे तो उन्होंने वहां खून से सनी दो लाशें देखीं। मृतकों की पहचान मदनलाल सारस्वत और उनके पुराने मुनीम रेवंतराम के रूप में हुई है। मदनलाल की जैसलमेर मंडी में दो दुकानें थीं—एक मंडी के अंदर और दूसरी बाहर। दोनों की लाशें बाहर वाली दुकान के पास मिली हैं। प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि हत्या दुकान के बाहर ही की गई।
बीकानेर के रहने वाले थे दोनों मृतक
मृत व्यापारी मदनलाल सारस्वत बीकानेर निवासी थे और जैसलमेर में लंबे समय से अनाज व्यवसाय कर रहे थे। वहीं, उनके साथ मृत पाए गए मुनीम रेवंतराम बीकानेर जिले के बिगा गांव का रहने वाला था और वर्षों से उनके साथ काम कर रहा था। इस निर्मम हत्या की खबर के बाद बीकानेर और जैसलमेर दोनों जगहों पर व्यापारिक समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हालांकि हत्या के पीछे की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन व्यापारी और मुनीम को जिस बेरहमी से मारा गया है, उससे यह साफ है कि हमलावरों का इरादा केवल लूटपाट का नहीं था।
- Advertisement -
स्थानीय व्यापारियों में रोष
इस दोहरे हत्याकांड से स्थानीय व्यापारी वर्ग सकते में है। व्यापार मंडल ने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। बीकानेर में भी व्यापारी संगठनों ने विरोध जताते हुए अपराधियों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है।