दार्जिलिंग में बीजेपी सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर हमला, पार्टी ने जताई साजिश की आशंका
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा एक बार फिर चर्चा में है। शनिवार शाम को दार्जिलिंग के सुखिया पोखरी इलाके के निकट मासधुरा क्षेत्र में भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। इस हमले के पीछे एक गहरी राजनीतिक साजिश की आशंका जताई जा रही है।
राजू बिष्ट ने घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस हमले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमला उन पर किया गया था, लेकिन हमलावरों की चूक के चलते उनके ठीक पीछे चल रही गाड़ी निशाना बनी।
हमले के पीछे राजनीतिक मकसद की आशंका
सांसद बिष्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे काफिले पर हमला उस समय हुआ जब हम मासधुरा से गुजर रहे थे। यह हमला मात्र एक संयोग नहीं हो सकता। खासकर तब जब केंद्र सरकार ने उत्तर बंगाल के गोरखा समुदाय से जुड़े मसलों के समाधान के लिए एक सरकारी वार्ताकार नियुक्त किया है।”
बिष्ट ने इस कदम को क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल बताया और संकेत दिया कि यह हमला उस प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा, “हम डरने वाले नहीं हैं। जो लोग सोचते हैं कि हिंसा से हमें रोका जा सकता है, वे भूल में हैं।”
- Advertisement -
बीजेपी ने सत्ताधारी दल पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह हमला TMC के समर्थित गुंडों द्वारा किया गया है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
दिलीप घोष, बीजेपी नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। TMC भय और हिंसा के बल पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को दबाने की कोशिश कर रही है।”
पिछले हमलों से जुड़ रहा है सिलसिला
इससे पहले भी बीजेपी नेताओं पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा क्षेत्र में सांसद खागेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भी हमला हुआ था। इन सभी घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है और बीजेपी का कहना है कि यह एक सुव्यवस्थित योजना का हिस्सा है।
शांति भंग करने की कोशिश नाकाम होगी: बिष्ट
राजू बिष्ट ने अपने संदेश में यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी अपने उद्देश्यों से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, “हम अपने क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोई भी ताकत हमें हमारे रास्ते से डिगा नहीं सकती।”