राज्य सरकार ने दीपावली अवकाश की तिथियों में परिवर्तन करते हुए 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस नए आदेश के अनुसार, यदि कोई निजी विद्यालय इन तिथियों का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सीमा मान्यता रद्द करने तक हो सकती है।
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बदली गई अवकाश तिथियां
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह संशोधन किया गया है। दरअसल, शिविरा पंचांग में बदलाव के चलते अवकाश की पुरानी तिथियों (16 से 27 अक्टूबर) को रद्द कर नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलने वाला है, जिन्हें इस बार कुल 14 दिन की लंबी छुट्टियां मिल सकती हैं।
रविवार के चलते छात्रों को मिलेगा अतिरिक्त अवकाश
11 अक्टूबर के बाद स्कूल अब सीधे 25 अक्टूबर को खुलेंगे, क्योंकि 12 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में छात्रों को 13 से 24 अक्टूबर के अलावा रविवार की वजह से अतिरिक्त अवकाश का भी लाभ मिलेगा, जिससे कुल 14 दिनों की लगातार छुट्टियां होंगी।
निजी विद्यालयों को आदेश की सख्ती से पालना करनी होगी
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कई निजी विद्यालय सरकारी अवकाशों की पालना नहीं करते और छात्रों व स्टाफ को विद्यालय आने के लिए बाध्य करते हैं। इस बार यदि कोई विद्यालय ऐसा करता पाया गया तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है।
- Advertisement -
विभाग ने आम नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि यदि कोई निजी स्कूल 13 अक्टूबर के बाद भी शिक्षण कार्य जारी रखता है, तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित कार्यालय या शिक्षा विभाग को दें।
खुलासा कार्यालय में मिलने लगी शिकायतें
अभी से कई अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ के फोन आने शुरू हो गए हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ स्कूल अभी भी 16 अक्टूबर से ही अवकाश देने की बात कर रहे हैं। इस पर विभाग ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि सरकारी आदेश का उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।
मिड टर्म टेस्ट की तारीखों में भी होगा बदलाव
छुट्टियों के चलते मिड टर्म टेस्ट की निर्धारित तिथियों (13–15 अक्टूबर) को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट ने शासन सचिव को सुझाव भेजा है कि ये परीक्षाएं अब 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएं, जिससे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न पड़े।
बच्चों में छुट्टियों को लेकर खास उत्साह
दिवाली अवकाश का बच्चों को हर साल बेसब्री से इंतजार होता है। यह केवल त्योहार का ही नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने, घूमने जाने और त्योहार की खुशियां मनाने का अवसर भी होता है। इस बार की लंबी छुट्टियां छात्रों के लिए और भी विशेष बनेंगी, जिससे वे उत्साहपूर्वक त्योहार का आनंद ले सकें।


