


जयपुर NIA ने पूरे देश में एक साथ 100 से अधिक ठिकानों पर रेड की हैं। ये रेड PFI और उससे जुड़े हुए लोगों पर की जा रही हैं। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी NIA और अन्य एजेंसी ने मीडिया से साझा नहीं की।NIA को मिले इनपुट के आधार पर यह रेड की जा रही हैं। जिस में PFI और उससे जुड़े लोगों के घर और कार्यालय सर्च किए जा रहे हैं। टेरर फंडिग और कैम्प चलाने के साथ-साथ बच्चो को ट्रेनिंग देने की बात भी सामने आ रही हैं। राजस्थान के बारां में NIA की 40 सदस्यों की टीम नगर परिषद में रुकी हुई हैं। टीम के साथ ईडी,सीआरपीएफ और लोकल पुलिस मौजूद हैं। वहीं कोटा में भी NIA की टीम कई ठिकानों पर सर्च कर रही हैं।बताया जा रहा है कि दो दिन से टीमों का मूवमेंट राजस्थान में कई जिलों में रहा हैं। लेकिन सर्च केवल कोटा,बारां और जयपुर में किया जा रहा हैं। जयपुर में एमडी रोड पर भी एनआईए का सर्च जारी हैं। जिस जगह पर सर्च किया जा रहा है उसे ब्लॉक किया गया हैं।