बीकानेर: बीछवाल में रॉयल्टी अधिकारी से ऑफिस में घुसकर मारपीट, लोहे की रॉड से हमला
बीकानेर, 3 अक्टूबर: बीछवाल थाना क्षेत्र में एक रॉयल्टी विभाग अधिकारी पर रात के समय दफ्तर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड से अधिकारी के साथ बेरहमी से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित अधिकारी महावीर सिंह, जो वर्तमान में शोभासर क्षेत्र में तैनात हैं, ने पदमसिंह निवासी राजपुरा सैरूणा और उसके साथियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है।
रात 2 बजे ऑफिस में घुसे हमलावर
शिकायत में महावीर सिंह ने बताया कि घटना 3 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे की है। वह शोभासर स्थित रॉयल्टी विभाग के कार्यालय में ड्यूटी के दौरान आराम कर रहे थे।
इसी दौरान पदमसिंह कुछ साथियों के साथ वहां आ धमका। पदमसिंह के हाथ में लोहे की रॉड (सरिया) थी। बिना किसी पूर्व चेतावनी के, उन्होंने महावीर सिंह पर हमला बोल दिया।
- Advertisement -
घसीटकर बाहर निकाला और बेरहमी से पीटा
महावीर सिंह ने बताया कि हमलावरों ने न सिर्फ उन्हें कार्यालय से घसीटकर बाहर निकाला, बल्कि जमीन पर गिराकर लगातार पीटा। इस हमले में उनके दोनों हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह उन्हें हमलावरों से छुड़ाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
बीछवाल थाना पुलिस ने महावीर सिंह की रिपोर्ट पर राजपुरा सैरूणा निवासी पदमसिंह और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अधिकारी सुशीला मीणा को इसकी विवेचना सौंपी है। अधिकारी का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पृष्ठभूमि और संभावित कारणों की जांच
फिलहाल हमले के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हमला निजी रंजिश, सरकारी कार्रवाई से असंतोष या अन्य किसी कारण से किया गया था।
रॉयल्टी विभाग के अधिकारी पर हुए हमले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की भी बात कही है।


