बीकानेर: जबरन शराब पिलाकर युवक को पीटा, मोबाइल छीनकर सुनसान जगह पर फेंका
बीकानेर। शहर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, ताजा मामला व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक के साथ जबरन शराब पिलाकर मारपीट की गई, उसका मोबाइल भी छीन लिया गया और उसे मरा समझकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।
मंदिर के पास से उठा कर ले गए, मोबाइल छीना और छोड़ा घायल हालत में
पवनपुरी स्थित नागणेची मंदिर के पास रहने वाले गणेश पुत्र लक्ष्मणराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों में शामिल हैं:
-
सहीराम पुत्र नारायणराम (चौधरी कॉलोनी निवासी)
-
मुकेश पुत्र लेहराम (विजयवर्गीय ढाणी के पास रहने वाला)
- Advertisement -
-
धर्माराम पुत्र मोडाराम (नापासर निवासी)
-
नानूराम (पता दर्ज नहीं)
गणेश ने बताया कि ये चारों युवक उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गए और शराब पिलाई। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया।
मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे घायल अवस्था में खरनाल के पास एक सुनसान इलाके में फेंक दिया, और उसे मृत समझकर वहां से फरार हो गए।
सिर में गंभीर चोटें, हालत नाजुक
गणेश ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह किसी तरह से बचकर अस्पताल पहुंचा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल पदम सिंह को सौंपा गया है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान तो हो चुकी है, लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस पर उठने लगे सवाल
बीकानेर में हाल के दिनों में मारपीट, लूट और हमले की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।


