बीकानेर से जयपुर पहुंचे नकली नोटों पर एफआईआर, कोटगेट थाने में मामला दर्ज
बीकानेर। नकली नोटों का नेटवर्क एक बार फिर पुलिस और आरबीआई के रडार पर है। बीकानेर से जयपुर भेजे गए नकली नोटों के एक मामले में अब कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है।
RBI ने रिपोर्ट में जताई गंभीर चिंता
भारतीय रिजर्व बैंक के जयपुर कार्यालय ने जानकारी दी है कि जनवरी 2025 से जून 2025 के बीच बीकानेर जिले से भेजे गए नोटों की छंटनी के दौरान 21 नोट नकली पाए गए। इस पर कोटगेट पुलिस थाने में ‘जीरो नंबर एफआईआर’ दर्ज करते हुए विधिवत आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
नकली नोटों का ब्योरा
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए 21 नकली नोटों में शामिल हैं:
-
₹100 का एक नोट
- Advertisement -
-
₹200 के सात नोट
-
₹500 के तेरह नोट
ये सभी नोट बैंकों या संबंधित संस्थाओं के माध्यम से आरबीआई जयपुर कार्यालय भेजे गए थे, जहां जांच के दौरान उनकी प्रामाणिकता संदिग्ध पाई गई।
कोटगेट पुलिस ने शुरू की जांच
कोटगेट थानाधिकारी ने पुष्टि की है कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज, बैंक रिकॉर्ड व कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे हैं।
इस मामले में नकली नोट किस स्त्रोत से पहुंचे और किस माध्यम से भेजे गए, यह जानना पुलिस की प्राथमिकता है।
बढ़ सकती है जांच की परिधि
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नकली नोटों के इस नेटवर्क की जड़ें किसी बड़े गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं। संभावना जताई जा रही है कि बीकानेर के आसपास के इलाकों में फर्जी करेंसी का रैकेट सक्रिय है, जो बैंकिंग चैनल्स के माध्यम से नकली नोटों को खपाने की कोशिश कर रहा है।
सख्ती के निर्देश
प्रशासन और वित्तीय विभागों ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी नोटों की स्कैनिंग और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को और सख्त किया जाए। नकली नोटों की पहचान होते ही पुलिस को तत्काल सूचना देने के भी निर्देश हैं।


