बाबा किरोड़ी के एक्शन के बाद श्रीडूंगरगढ़ में छापा, नकली खाद-बीज की जांच शुरू
बीकानेर जिले में नकली खाद और बीज के खेल को लेकर प्रशासन अब सख्त हो चला है। राज्यसभा सांसद बाबा किरोड़ी लाल मीणा द्वारा बीते दिनों बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद मामला गर्मा गया था। बाबा किरोड़ी ने कई प्लांट्स पर रेड कर हजारों नकली डीएपी के बैग जब्त किए थे, और वहीं से उन्हें कई और जगहों पर मिलावट की सूचनाएं भी मिली थीं।
इन्हीं सूचनाओं के आधार पर आज जयपुर से आई विशेष जांच टीम ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की कृषि मंडी में छापा मारा।
कृषि मंडी में मची हलचल, दुकानदारों में बेचैनी
जानकारी के मुताबिक, श्रीडूंगरगढ़ की कृषि उपज मंडी स्थित एक दुकान पर यह छापेमारी की गई है, जहां नकली खाद व बीज बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, कृषि मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों में सर्वे और जांच को लेकर घबराहट देखी गई।
जांच जारी, अभी तक नहीं मिली पुष्टि
टीम द्वारा दुकान के स्टॉक, बिल, खरीद-फरोख्त के दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के नकली खाद या बीज की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें लैब जांच के लिए भेजा जाएगा और रिपोर्ट के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
- Advertisement -
पिछली कार्रवाई की कड़ी
गौरतलब है कि इससे पहले बाबा किरोड़ी ने बीकानेर जिले के कई खाद विक्रेताओं और प्लांट्स पर दबिश दी थी, जिसमें नकली डीएपी, अमोनियम सल्फेट व अन्य उर्वरक के हजारों बैग जब्त किए गए थे। उनके आरोप थे कि किसानों को खुलेआम मिलावटी और नकली खाद बेची जा रही है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं और किसान आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं।
कृषि विभाग और प्रशासन अलर्ट मोड में
जयपुर से आई इस विशेष टीम की जांच के बाद माना जा रहा है कि बीकानेर जिले सहित आसपास के कई इलाकों में और भी छापेमारी की जा सकती है। कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। टीम द्वारा दुकानों की निगरानी और लाइसेंस वैधता की भी समीक्षा की जा रही है।


