लूणकरणसर: लूणकरणसर के निवासियों को शनिवार के दिन बिजली कटौती के लिए तैयार रहना होगा। 33/11 केवी सब स्टेशन पर आवश्यक मेंटेनेंस (रखरखाव) कार्य के चलते क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता राजेश रोशन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक 33/11 केवी सब स्टेशन लूणकरणसर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। यह कार्य बिजली व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।
प्रभावित क्षेत्र: मेंटेनेंस कार्य की अवधि के दौरान, सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर्स की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इससे लूणकरणसर का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें मुख्य रूप से कुम्भाणा बास, कृषि मंडी, डेलवा बस्ती, ढाणी भोपालाराम, लूणकरणसर बाजार, रोझां पीएचईडी (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग), उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय और पुलिस थाना क्षेत्र शामिल हैं।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस निर्धारित अवधि में बिजली से जुड़े अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। यह कटौती निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए है, ताकि भविष्य में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त किया है।


