बीकानेर, सदर थाना क्षेत्र: शहर के भुट्टों का चौराहा स्थित एक दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए का कीमती सामान और नकदी चुरा ली। चोरी की यह घटना 27 सितंबर की रात 3 बजकर 41 मिनट पर हुई, जिसका खुलासा अगली सुबह हुआ।
पंचारिया चौक, नोखा निवासी देवकिशन पंचारिया ने इस संबंध में सदर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बनाया और शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने दुकान से लगभग 4,50,000 रुपए मूल्य का सामान चुराया। चोरी गए सामान में प्रमुख रूप से विभिन्न कंपनियों जैसे शक्ति, पार्थ, सील्वर और लुंबी के पम्प और मोटर सेट शामिल हैं। परिवादी ने बताया कि चोर 7.5 एचपी और 5 एचपी क्षमता के कई पम्प और मोटर चुराकर ले गए। इसके अलावा, चोरों ने दुकान के गल्ले से 15,000 रुपए नकद, एक मोबाइल, 10 तार बण्डल, 15 बैट्री और वीएफडी (VFD) तथा कन्ट्रोलर जैसी महंगी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं भी चुरा लीं।
चौंकाने वाली बात यह है कि अज्ञात चोर चोरी किए गए भारी सामान को टैक्सी में भरकर ले गए। इस बात से यह आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी की वारदात में एक से अधिक चोर शामिल थे और उन्होंने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
- Advertisement -
सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके और चोरी में इस्तेमाल हुई टैक्सी का पता लगाया जा सके। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।


