बीकानेर, गंगाशहर: गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती इलाके में एक 21 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का दुःखद मामला सामने आया है। गली नं. 5, कुम्हारों का मोहल्ला स्थित अपने घर में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बीकानेर, गंगाशहर: गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती इलाके में एक 21 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का दुःखद मामला सामने आया है। गली नं. 5, कुम्हारों का मोहल्ला स्थित अपने घर में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक की पहचान उवेश रज्जा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदार अयूब खां ने गंगाशहर पुलिस थाने को दी। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में परिवादी अयूब खां ने बताया कि उसके भतीजे उवेश रज्जा ने घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इस संबंध में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अब परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस अचानक हुई घटना से पूरे मोहल्ले और परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
Sign in to your account