भौतिकी भारत यात्रा का डूंगर कॉलेज से हुआ भव्य शुभारंभ, बीकानेर समन्वयक बने डॉ. अक्षय जोशी
बीकानेर | राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में सोमवार को भौतिकी भारत यात्रा (Physics India Journey) का उद्घाटन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारत में भौतिकी विषय के जागरूकता, शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
🔬 मशाल के साथ शुरू हुई शैक्षणिक यात्रा
समारोह में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. पी.के. अहलूवालिया, जयपुर क्षेत्र के अध्यक्ष प्रो. वाई.के. विजय, वरिष्ठ भौतिकविद प्रो. के.एस. शर्मा और पंजाब समन्वयक प्रो. नीतू वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इन सभी अतिथियों ने यात्रा की प्रतीकात्मक मशाल डॉ. अक्षय जोशी को सौंपी, जिन्हें इस शैक्षणिक पहल के लिए बीकानेर संभाग का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
🎓 डूंगर महाविद्यालय के लिए सम्मान की बात
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. आर.के. पुरोहित ने कहा कि यह आयोजन न केवल भौतिकी विषय को नए आयाम देगा, बल्कि डूंगर कॉलेज की शैक्षणिक साख और शोध परंपरा को भी मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने इसे महाविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण बताया।
- Advertisement -
🙏 धन्यवाद ज्ञापन और उपस्थिति
समारोह में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एम.डी. शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
📌 भौतिकी भारत यात्रा का उद्देश्य
-
विद्यार्थियों और युवाओं में भौतिकी के प्रति रुचि बढ़ाना
-
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विज्ञान जागरूकता फैलाना
-
शोध व नवाचार को प्रोत्साहन देना
-
देशभर के विज्ञान शिक्षकों और छात्रों को एक मंच पर लाना
📍 आगे की योजना
भौतिकी भारत यात्रा के अंतर्गत आने वाले सप्ताहों में बीकानेर संभाग में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशालाएं, व्याख्यान, प्रदर्शनी और भौतिकी पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी और संयोजन डॉ. अक्षय जोशी द्वारा किया जाएगा।


