कश्मीर घाटी में फिर लौटी रौनक: सुरक्षा समीक्षा के बाद खुले बंद पर्यटन स्थल, एलजी मनोज सिन्हा ने दिए निर्देश
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एहतियातन बंद किए गए कश्मीर और जम्मू डिवीजन के कुल 12 प्रमुख पर्यटन स्थलों को एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया है। यह निर्णय एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड हेडक्वार्टर (UHQ) की बैठक में लिया गया। फैसले से घाटी में पर्यटन कारोबार को दोबारा गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
हमले के बाद बंद हुए थे 50 से ज्यादा पर्यटन स्थल
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बायसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल थे। हमले के बाद घाटी और जम्मू क्षेत्र के करीब 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था, जिससे पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लगा था।
अब ये पर्यटन स्थल दोबारा खुले
कश्मीर डिवीजन में खुले 7 स्थल:
-
आडू वैली
-
राफ्टिंग पॉइंट यन्नर
- Advertisement -
-
अक्कड़ पार्क
-
पादशाही पार्क
-
कमान पोस्ट
(शेष दो स्थलों के नाम स्थानीय प्रशासन के अनुसार जल्द अधिसूचित किए जाएंगे)
जम्मू डिवीजन में खुले 5 स्थल:
-
डगन टॉप (रामबन)
-
धग्गर (कठुआ)
-
शिव गुफा (सालाल, रियासी)
(अन्य दो स्थानों की पहचान भी प्रशासन द्वारा की जा चुकी है)
UHQ बैठक में हुआ फैसला
एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई UHQ बैठक में सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों ने मौजूदा हालात की समीक्षा की। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों में सुरक्षा पूरी तरह चाक-चौबंद है, वहां के पर्यटन स्थल दुबारा खोले जा सकते हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्थानीय पुलिस और पर्यटन विभाग की निगरानी में ही यह कदम उठाया गया है।
घाटी में लौट रहा है पर्यटकों का भरोसा
पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों की धीरे-धीरे वापसी हो रही है। होटल और गाइड एसोसिएशनों ने इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि दीपावली और नए साल के सीजन तक पर्यटन पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।
जून में भी खुल चुके थे 16 स्थल
प्रशासन ने इससे पहले जून 2025 में पहलगाम के कुछ हिस्सों सहित 16 पर्यटन स्थलों को दोबारा खोला था। अब इस नई घोषणा के साथ घाटी में पर्यटन की बहाली की प्रक्रिया और तेज हो गई है।


