शिकायत के बाद पीबीएम के वरिष्ठ लेखाधिकारी अभिषेक गोयल एपीओ, राजस्व विभाग में करें रिपोर्ट
बीकानेर, 29 सितंबर 2025 — पीबीएम अस्पताल बीकानेर में कार्यरत वरिष्ठ लेखाधिकारी अभिषेक गोयल को तत्काल प्रभाव से एपीओ (Awaiting Posting Orders) कर दिया गया है। यह कार्रवाई पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से की गई शिकायत के बाद की गई है, जिसमें गोयल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव वरुण मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि अभिषेक गोयल को अब राजस्व विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय प्राथमिक जांच के आधार पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिया गया है।
क्या थे आरोप?
पीबीएम हेल्प कमेटी द्वारा दी गई शिकायत में गोयल पर कार्य में लापरवाही, वित्तीय अनियमितताएं, और अस्पताल प्रशासन के साथ असहयोगात्मक व्यवहार जैसे आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की प्रारंभिक जांच की गई, जिसके बाद उन्हें एपीओ करने का फैसला लिया गया।
अब राजस्व विभाग में देंगे उपस्थिति
आदेश के अनुसार, अभिषेक गोयल को अब आगे की तैनाती तक राजस्व विभाग में उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। विभागीय स्तर पर अगली कार्रवाई जांच की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
- Advertisement -
संबंधित विभागों में हलचल
इस आदेश के बाद पीबीएम अस्पताल के प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं, हेल्प कमेटी के सदस्यों ने इस कार्रवाई को संवेदनशील और सही कदम बताया है, जिससे भविष्य में अनियमितताओं पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
