एशिया कप 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत, पर ट्रॉफी से दूर रही चैंपियन टीम
नई दिल्ली, 29 सितंबर 2025 — भारत ने एक बार फिर एशिया कप पर अपना दबदबा कायम रखते हुए पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया को वह पल नहीं मिल सका, जिसका हर खिलाड़ी और फैन इंतजार करता है—ट्रॉफी उठाने का पल।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने स्पष्ट इनकार कर दिया, जिसके चलते चैंपियन बनने के बाद भी टीम को बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाना पड़ा।
तीसरी बार आमने-सामने आए भारत-पाक, लगातार तीसरी जीत भारत की झोली में
इस साल के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हुए और तीनों बार भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
ट्रॉफी विवाद: भारतीय टीम ने PCB चीफ से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
मैच के समापन के बाद लगभग एक घंटे तक मेडल सेरेमनी टलती रही। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान टीम ने हार के बाद मैदान में वापसी नहीं की और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ही ट्रॉफी देने के लिए आगे आए। भारत ने पहले ही तय कर रखा था कि वह किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगा।
- Advertisement -
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए कहा,
“हमने यह फैसला पहले ही ले लिया था कि टीम इंडिया PCB के किसी प्रतिनिधि से ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी की हरकत पर नवंबर में आधिकारिक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी।”
भारतीय टीम का अनोखा जश्न: ट्रॉफी के बिना भी उत्साह चरम पर
गौरतलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के साथ खाली हाथ ट्रॉफी पकड़ने का अभिनय किया, जिसे सभी खिलाड़ियों ने असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया। इस पूरे घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
“जबसे मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, पहली बार ऐसा देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। लेकिन मेरे लिए असली ट्रॉफी वो ड्रेसिंग रूम है, जहां मेरे साथी और सपोर्ट स्टाफ मेरे साथ हैं।”
बीकानेर में जीत का जश्न, सड़कों पर उमड़ा हुजूम
भारत की इस बड़ी जीत का असर बीकानेर सहित देशभर में देखने को मिला। बीकानेर के कोटगेट पर युवाओं की भीड़ तिरंगे के साथ जुटी और जबरदस्त आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। सोशल मीडिया पर बीकानेर के जश्न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
भारत का सख्त रुख: ट्रॉफी से बड़ा था सम्मान
टीम इंडिया का यह रुख पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में और भी अहम हो जाता है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और दूरी बनाए रखी। BCCI और टीम प्रबंधन पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि चैंपियन बनने पर ट्रॉफी पाकिस्तानी अधिकारी से नहीं ली जाएगी।
