चिताणा गांव में दर्दनाक हादसा, 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत, परिवार में कोहराम
बीकानेर: जिले के पांचू थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिताणा गांव में शनिवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप जाट के रूप में हुई है। वह अपने घर के पास ही एक बिजली के पोल के संपर्क में आया, जहां उसे करंट का जोरदार झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रदीप के पिता भैराराम पुत्र रामुराम जाट ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा घर के पास स्थित बिजली पोल के पास गया था। पोल से जुड़ी नंगी तारों की चपेट में आने से उसे जबरदस्त करंट लगा और वह वहीं गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
पुलिस ने की कार्रवाई, शव मोर्चरी में रखवाया गया
हादसे की जानकारी मिलते ही पांचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मर्ग दर्ज कर जांच अधिकारी धीरेंद्र सिंह को केस सौंपा गया है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली पोल से जुड़ी तारों की उचित इंसुलेशन नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह लापरवाही बिजली विभाग की थी या किसी अन्य कारण से यह जानलेवा संपर्क हुआ।
- Advertisement -
परिवार में छाया मातम, ग्रामीणों में गुस्सा
प्रदीप की असमय मौत से परिवार में गहरा शोक और मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि विभाग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
सुरक्षा मानकों की खुली पोल
यह घटना सवाल उठाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पोलों की सुरक्षा, इंसुलेशन और वायरिंग की स्थिति कैसी है? अगर समय रहते इस ओर ध्यान दिया जाता, तो शायद एक जवान जान को बचाया जा सकता था।
