नोखा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कैंपर गाड़ी से मिला नशीला पदार्थ, मामला दर्ज
बीकानेर/नोखा।
राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। नोखा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात एनएच-62 स्थित भामटसर के पास एक कैंपर गाड़ी से 11 ग्राम एमडी (मेथामफेटामिन) बरामद की है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत की गई है।
फैमिली होटल के पास की गई छापेमार कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच-62 भामटसर क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर नोखा थाना पुलिस की टीम ने फैमिली होटल के समीप स्थित हाईवे पर एक कैंपर वाहन (पिकअप) को रुकवाकर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान वाहन से 11 ग्राम एमडी बरामद हुई। यह नशीला पदार्थ अत्यंत घातक और प्रतिबंधित है, जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में डालने वाला माना जाता है।
अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना के दौरान वाहन में सवार तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसकी वजह से पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कैंपर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, नंबर प्लेट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
- Advertisement -
पुलिस का बयान
नोखा थाना प्रभारी ने बताया:
“हमें सूचना मिली थी कि अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है। मौके पर पहुंचकर जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 11 ग्राम एमडी पाया गया। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”
क्या है एमडी?
एमडी (मेथामफेटामिन) एक संश्लेषित नशीला पदार्थ है, जिसे आमतौर पर “पार्टी ड्रग” या “क्रिस्टल” नाम से जाना जाता है। यह मस्तिष्क और शरीर पर गंभीर प्रभाव डालता है और लंबे समय तक इसका सेवन व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से बर्बाद कर सकता है।
नशे के खिलाफ लगातार अभियान
बीकानेर ज़िले में नशीले पदार्थों की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इससे पहले भी नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर इलाकों में एमडी, अफीम और अन्य प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
