बीकानेर में बढ़ा बैनर विवाद, अब ‘आई लव सनातन’ बैनरों ने ली ‘आई लव मोहम्मद’ की जगह
बीकानेर।
शहर की फिजाओं में इन दिनों “बैनर वॉर” का माहौल गर्म है। बीकानेर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनरों के बाद अब ‘आई लव सनातन’ और ‘आई लव महादेव’ जैसे बैनर सामने आने लगे हैं। बीकानेर में यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब दाऊजी रोड से कोटगेट तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में सैकड़ों ‘आई लव सनातन’ बैनर लगाए गए।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कुछ दिन पहले बीकानेर में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। एक बैनर में लिखे गए विवादास्पद स्लोगन के कारण कुछ समुदायों में नाराजगी देखी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और विवादित सामग्री हटवा दी, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।
अब आई लव सनातन की एंट्री
इस विवाद के बाद अब बीकानेर में ‘आई लव सनातन’ बैनरों की शुरुआत हो गई है। शनिवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बैनर लगाए, जिन पर लिखा था:
-
“तन राम का, मन राम का”
- Advertisement -
-
“मेरा सारा जीवन राम का”
ये बैनर न केवल धार्मिक भावना को प्रकट करते हैं, बल्कि समुदाय विशेष द्वारा लगाए गए बैनरों का सीधा जवाब माने जा रहे हैं।
कौन-कौन रहा शामिल?
‘आई लव सनातन’ अभियान में कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
-
विनोद सेन (विहिप प्रांत मंत्री)
-
अशोक पड़िहार
-
बजरंग तंवर (बजरंग दल महानगर संयोजक)
-
योगेश सोनी (सह संयोजक)
-
हरि किशन व्यास (संपर्क प्रमुख)
-
वेद व्यास (भाजयुमो अध्यक्ष)
-
जसराज सिंवर, गिरिराज खत्री, प्रणव भोजक, राजू गहलोत, कैलाश, आनंद, तनवीर भाटी, विक्रांत पंवार, सहित कई युवा कार्यकर्ता इस अभियान में सम्मिलित हुए।
प्रशासन सतर्क, लेकिन माहौल संवेदनशील
बीकानेर प्रशासन की ओर से स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि अब तक किसी बड़े टकराव की सूचना नहीं है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बैनरों के माध्यम से चल रही यह अप्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा सामाजिक समरसता के लिए एक चुनौती बन सकती है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
