पब्लिक पार्क में स्कॉर्पियो की टक्कर से शिक्षिका घायल, जबड़ा टूटा; पुलिस ने शुरू की जांच
बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठित पब्लिक पार्क में 18 सितंबर की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना सदर थाना क्षेत्र की है और हादसा सुबह करीब 7 बजे गंगासिंह जी की मूर्ति के पास हुआ।
लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाते हुए टैक्सी को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी ओंकारमल शर्मा ने सदर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्रवधू सुमन व्यास, जो कि एक विद्यालय में कार्यरत हैं, रोज की तरह टैक्सी से स्कूल जा रही थीं। इस दौरान एक अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से टैक्सी उछली, शिक्षिका जमीन पर गिरीं और जबड़ा टूट गया
हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर लगने के बाद टैक्सी झटके से उछल गई, और उसमें सवार सुमन व्यास नीचे गिर पड़ीं। गिरने के दौरान उनका जबड़ा टूट गया और अन्य चोटें भी आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद पहुंचाई, जबकि आरोपी चालक मौके से भाग निकला।
प्रार्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
ओंकारमल शर्मा ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना कर भागने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। सदर थाना पुलिस ने मामला दफा 279 और 337 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
पब्लिक पार्क जैसे संवेदनशील स्थान पर भी लापरवाही से वाहन संचालन पर उठे सवाल
यह हादसा बीकानेर के मुख्य सार्वजनिक स्थलों में से एक पब्लिक पार्क में हुआ, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग टहलने व योग करने आते हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही पूर्ण ड्राइविंग से आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बढ़ाई निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की मांग
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने पार्क क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और दोषियों की तुरंत पहचान हो सके।
