बीकानेर: वंदे भारत देखने गया 15 वर्षीय किशोर लापता, परिजनों ने की मदद की अपील
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर में आज से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जहां लोगों में उत्सुकता का केंद्र बनी हुई है, वहीं इसी उत्साह के बीच एक चिंताजनक घटना सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से एक 15 वर्षीय किशोर ट्रेन देखने गया था लेकिन लौटकर घर नहीं आया, जिससे पूरे परिवार में तनाव का माहौल है।
लापता किशोर की पहचान शीशपाल के रूप में हुई है, जो आज दोपहर स्कूल से घर लौटने के बाद वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन गया था। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे और उसकी तलाश शुरू की गई।
परिजनों ने स्थानीय लोगों और प्रशासन से शीशपाल को ढूंढने में मदद की अपील की है। परिजनों के अनुसार, शीशपाल सामान्यतः समय पर घर लौटता है और ऐसा पहली बार हुआ है कि वह बिना सूचना के देर तक बाहर रहा हो।
स्थानीय प्रशासन को सूचना
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ को मामले से अवगत कराया गया है। स्टेशन परिसर, आस-पास के क्षेत्रों और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शीशपाल के अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर पूछताछ और तलाश जारी है।
- Advertisement -
आमजन से अपील
परिजनों ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि कहीं भी शीशपाल दिखाई दे या उससे संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
-
मोबाइल नंबर: 7568620362
-
मोबाइल नंबर: 9680013991
परिवार ने कहा है कि छोटी सी जानकारी भी उन्हें अपने बेटे तक पहुंचने में मददगार हो सकती है।
