बीकानेर हादसा: अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, एक की मौत
लूणकरनसर (बीकानेर)। राजस्थान के बीकानेर जिले में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। सहजरासर गांव के पास हुए इस हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया। दूसरा चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण
कालू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाधिकारी धर्मवीर धांगड़ ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक ट्रक, जिसमें टाइल्स लदी थीं, बीकानेर की ओर से हनुमानगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे कोयला से भरे ट्रक ने टाइल्स वाले ट्रक को टक्कर मार दी।
- Advertisement -
टक्कर इतनी भीषण थी कि कोयले से लदे ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक अंदर ही फंसा रह गया और देखते ही देखते पूरा केबिन जलने लगा। आग की चपेट में आने से खिंयेरां गांव (लूणकरनसर तहसील) निवासी 23 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाट की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायल चालक की पहचान
दूसरे ट्रक में सवार कोलायत के मण्डाल हाल कोटड़ी निवासी नेमाराम (26) पुत्र नुकताराम को चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
दमकल के आने तक बेकाबू रही आग
हादसे के तुरंत बाद कालू थाना पुलिस और पुलिस वृत्ताधिकारी नरेन्द्र पूनिया मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग लगातार फैलती रही।
आखिरकार बीकानेर से पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि, तब तक एक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और दूसरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रकों को हटाने में आ रही दिक्कत
दोनों ट्रक भारी होने के कारण मौके से हटाए नहीं जा सके, जिससे ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग कर रास्ता डायवर्ट कराया ताकि कोई और हादसा न हो।
शव परिजनों को सौंपा गया
हादसे में मृत चालक ओमप्रकाश का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
