


बीकानेर। जिले के नाल गांव में उस समय हडक़ंप मच गया जब नाल गांव में रामदेव जी मंदिर के दरवाजे पर अचानक एक गोली आकर लगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नाल गांव के बीच मेघवालों के मौहल्ले में बने रामदेवजी मंदिर के दरवाजे पर अचानक एक तेज गति से गोली आकर लगी। गोली लगते ही मंदिर के आस पास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने सोचा किसी गैंगवार के द्वारा फायरिंग हुई इसलिए सभी मौके से इधर-उधर हो गये और गोली चलने की सूचना नाल थाने को दी। सूचना मिलने पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मौके पर पहुंचे और गोली चलने का खोल बरामद किया फिर उन्होंने इसकी गहलना से जांच की तो जानकारी मिली कि किसी जवान से एयर फोर्स से गलती से गोली चल गई जो इस दरवाजे पर आकर लगी।
