बीकानेर दौरे पर पहुंचे विधायक रविंद्र भाटी, कांग्रेस पर साधा निशाना, राजस्थानी भाषा को लेकर भी दिया बड़ा बयान
राजस्थान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे शिव क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपने बीकानेर दौरे में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ तीखा रुख अपनाया। बीकानेर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस के ‘वोट चोरी अभियान’ को पूरी तरह से एक राजनीतिक स्टंट करार दिया और इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया।
बीकानेर में जोरदार स्वागत, जनसैलाब में दिखा समर्थन
रविंद्र भाटी के बीकानेर आगमन पर नाल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। ढोल-नगाड़ों की गूंज, नारों और फूल-मालाओं के बीच हुआ स्वागत, इस बात का संकेत था कि युवा नेता को बीकानेर में अच्छी जनस्वीकार्यता मिल रही है। एयरपोर्ट से लेकर पूगल तक उनके काफिले का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
कांग्रेस के वोट चोरी अभियान पर तीखा हमला
मीडिया से बातचीत में भाटी ने कहा:
“जहां कांग्रेस चुनाव जीतती है वहां कोई वोट चोरी नहीं होती, लेकिन जहां हारती है, वहां चोरी हो जाती है? ये बात समझ से परे है। वर्तमान चुनावी व्यवस्था इतनी मजबूत है कि इस प्रकार की धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस का यह अभियान पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दा और ध्यान भटकाने की कोशिश है।”
- Advertisement -
भाटी ने दावा किया कि जनता अब ऐसे नरेटिव्स को समझने लगी है और वास्तविक मुद्दों पर चर्चा चाहती है, न कि काल्पनिक साजिशों पर।
खेजड़ी कटाई और पर्यावरण पर विचार
बीकानेर क्षेत्र में पेड़ विशेष रूप से खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई पर पूछे गए सवाल पर भाटी ने कहा कि:
“ट्री प्रोटेक्शन एक्ट को सख्ती से लागू करवाने के लिए गंभीर प्रयास हो रहे हैं। कई जागरूक नागरिक और संगठन इसमें लगे हुए हैं। सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में ठोस और प्रभावी कानून बनाए, जिससे हमारी पारंपरिक वनस्पतियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।”
राजस्थानी भाषा को लेकर बोले- मान्यता तक लड़ाई जारी रहेगी
राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर भाटी ने स्पष्ट कहा कि:
“यह हमारी मातृभाषा है और इसकी संवैधानिक मान्यता के बिना हमारी सांस्कृतिक पहचान अधूरी है। हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और जब तक इसे मान्यता नहीं मिल जाती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
जनता के समर्थन के लिए जताया आभार
पूरे दौरे के दौरान जनता से मिल रहे समर्थन पर रविंद्र भाटी ने बीकानेरवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वह हर वर्ग की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्ष करते रहेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
