लूणकरणसर में दो-दो मंत्री एक साथ दुकानों पर पहुंचे, GST दरों को लेकर ली जानकारी
बीकानेर, 23 सितंबर 2025 —
बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा आम दुकानों पर अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। कालू रोड क्षेत्र की दुकानों पर जब आमजन ने दोनों मंत्रियों को एक साथ देखा, तो हैरानी और कौतूहल का माहौल बन गया।
GST की नई दरों को लेकर किया निरीक्षण
मंत्रियों का यह दौरा कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जीएसटी (GST) की नई दरों के प्रभाव और क्रियान्वयन को परखने के लिए था।
दोनों मंत्री अलग-अलग दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से प्रत्यक्ष संवाद कर यह जाना कि नई दरों के लागू होने के बाद सामान की कीमतों में क्या बदलाव आया है और क्या इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है या नहीं।
दुकानदारों से बातचीत में क्या निकला
इस मौके पर दुकानदारों ने बताया कि कुछ उत्पादों पर जीएसटी में कमी से कीमतों में राहत जरूर मिली है, लेकिन कई उत्पाद अब भी पहले जैसी दरों पर बिक रहे हैं क्योंकि पुराने स्टॉक में नई दरें नहीं जुड़ी हैं।
कुछ व्यापारियों ने सरकार से जीएसटी स्लैब को और सरल बनाने और छोटे व्यापारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने की मांग भी रखी।
- Advertisement -
जनता में चर्चा का विषय बना दौरा
दोनों मंत्रियों का यूं अचानक बाजार में घूमना स्थानीय जनता और व्यापारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई लोगों ने इसे जनता से सीधा जुड़ाव और ज़मीनी हकीकत समझने की सकारात्मक पहल बताया। वहीं कुछ लोगों ने इसे संभावित चुनावी रणनीति से भी जोड़कर देखा।
