सरकारी योजना के नाम पर किसानों से जमीन हड़पी, चेक बाउंस होने के बाद दर्ज हुआ मामला
बीकानेर, 23 सितंबर 2025 — बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में जमीन हड़पने का एक संगीन मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कुछ लोगों ने हरियाणा सरकार की एक कृषि योजना का लालच देकर उनकी उपजाऊ जमीन हड़प ली, लेकिन भुगतान न कर केवल बाउंस हुए चेक थमा दिए।
यह घटना 27 नवंबर 2024 को उप-पंजीयक कार्यालय से जुड़ी हुई है, जहां पर दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने 5.25 हेक्टेयर सिंचित कृषि भूमि अपने नाम करवाई।
क्या है पूरा मामला?
बीछवाल पुलिस थाने में तुलसीराम, हजारीराम, मायाश्री और सुशीला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि केशरदेसर जाटान क्षेत्र में उनकी संयुक्त कृषि भूमि स्थित है, जिस पर ट्यूबवेल सहित सभी सिंचाई साधन मौजूद हैं।
आरोप है कि सुमित्रा देवी, प्रेम और सांवरलाल नाम के लोगों ने हरियाणा सरकार की योजना में मोटा मुआवजा मिलने का झांसा देकर जमीन अपने नाम करवा ली।
- Advertisement -
हालांकि, पैसे देने के बजाय आरोपियों ने जो चेक दिए वे बैंक में बाउंस हो गए।
चेक बाउंस के बाद सामने आई असलियत
पीड़ित पक्ष ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि भुगतान तत्काल कर दिया जाएगा। लेकिन वादा निभाने की बजाय आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और जो चेक दिए, वे तकनीकी कारणों से बाउंस हो गए। इसके बाद ही उन्हें शक हुआ कि यह पूरी प्रक्रिया किसी साजिश का हिस्सा थी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
बीछवाल थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है, साथ ही आरोपी पक्ष से पूछताछ की जाएगी।
क्या हो सकता है आगे?
-
यदि फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप साबित होते हैं, तो मामला गंभीर धाराओं में बदल सकता है।
-
साथ ही, चेक बाउंस के मामले में धारा 138 (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट) के तहत भी अलग से कार्रवाई संभव है।
-
जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया की वैधता भी जांच के दायरे में लाई जाएगी।
