GST में कटौती पर सीएम भजनलाल का अनोखा अभियान, जयपुर बाजार में ग्राहकों और व्यापारियों से की सीधी बातचीत
जयपुर, 23 सितंबर 2025 – राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राज्य में लागू हुए नई GST दरों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जयपुर के मानसरोवर बाजार में पैदल भ्रमण किया। यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने हाथों में स्लोगन वाली तख्ती लेकर सीधे बाजार में उतरकर ग्राहकों और व्यापारियों से संवाद किया हो। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने इस बार टैक्स दरों में वास्तविक कमी की है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी।
300 से ज्यादा दुकानों पर सीधा संपर्क
सीएम भजनलाल ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर स्थित थड़ी मार्केट से पैदल यात्रा की शुरुआत की और रामतीर्थ मार्ग पर करीब 300 दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जाकर आम जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने दुकानदारों से बात कर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि GST में हुई कटौती का लाभ ग्राहकों तक भी पहुंचे।
हाथ में तख्ती, जुबान पर जागरूकता के संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में एक तख्ती थाम रखी थी, जिस पर लिखा था:
“खिलौने, मूर्तियां, सजावट व मोबाइल, स्वदेशी हो भारत का स्टाइल”
वहीं उनके साथ चल रहे नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने भी “स्वदेशी अपनाएं, देश की शान बढ़ाएं” जैसे नारे वाले स्लोगन के साथ जनसंपर्क किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा:
- Advertisement -
“आपने हमेशा टैक्स बढ़ते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार सरकार ने टैक्स दरों में कमी की है, ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके।”
GST स्लैब में बदलाव से आम उपभोक्ता को राहत
हाल ही में लागू किए गए नए GST स्लैब के तहत कुछ प्रमुख उपभोक्ता वस्तुओं—जैसे सजावटी सामान, मूर्तियां, मोबाइल एक्सेसरीज, और खिलौनों—पर टैक्स दरें घटाई गई हैं। यह निर्णय न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार और स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा देगा।
मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि GST में हुई कटौती का सीधा लाभ ग्राहकों को मिलना चाहिए, ताकि सरकार की मंशा सफल हो सके।
महिलाओं को भी दी गई जानकारी
मुख्यमंत्री ने बाजार में मौजूद महिलाओं को भी नए GST प्रावधानों की जानकारी दी और बताया कि घरेलू उपयोग की कई वस्तुएं अब पहले से सस्ती हो गई हैं। इस पहल का मकसद महिलाओं को भी वित्तीय जागरूकता से जोड़ना है।
‘स्वदेशी’ को बढ़ावा देने पर विशेष जोर
इस जनसंपर्क अभियान में ‘स्वदेशी अपनाने’ पर विशेष बल दिया गया। मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने ‘हर घर स्वदेशी’, ‘अपने देश की शान बढ़ाएं’ जैसे नारों के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्थानीय उत्पादों के उपयोग से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।
