बीकानेर, 22 सितंबर 2025:
कोलायत क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बजरी खदान में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है, जो खदान में निगरानी (सुरक्षा ड्यूटी) का कार्य कर रहा था। घटना को लेकर मृतक की रिश्तेदार जिंदा देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा, सुबह खोजबीन में हुआ खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर की अलसुबह, जब खदान कर्मचारी नत्थुराम मौके पर पहुंचा, तो रविंद्र वहां अपनी निश्चित जगह पर मौजूद नहीं था। संदेह होने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद वह बजरी के ढेर के नीचे दबा हुआ मिला।
घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
घटना के बाद कोलायत निवासी जिंदा देवी ने पुलिस में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें रविंद्र की मृत्यु को कार्यस्थल की लापरवाही से जोड़ते हुए विस्तृत जांच की मांग की गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और खदान प्रबंधन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
- Advertisement -
सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल
यह हादसा खदानों में सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी की ओर इशारा करता है। कई बार खानों में काम कर रहे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण नहीं दिया जाता, जिससे ऐसे घातक हादसे होते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, और खनन कंपनियों को कड़ी निगरानी और जवाबदेही के दायरे में लाया जाना चाहिए।
अंतिम संस्कार और परिवार को आर्थिक सहायता की मांग
परिवार की ओर से प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और खदान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से त्वरित न्याय और मुआवजा दिलाने की बात कही है।
