बीकानेर, 21 सितंबर 2025: शहर के व्यस्त फड़ बाजार इलाके में 19 सितंबर की रात को एक दुकानदार से शराब के लिए पैसे मांगने और न देने पर मारपीट तथा लूटपाट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में कोटगेट थाने में पीड़ित आशीष गहलोत ने मोहम्मद साजिद और रियाज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
दुकान पर पहुंचे और शराब के लिए पैसे मांगे
परिवादी आशीष गहलोत ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे काका पान भंडार के सामने स्थित उसकी दुकान पर हुई। आरोपियों ने दुकान पर आकर पहले शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब आशीष ने इंकार किया तो दोनों आरोपी आक्रामक हो गए और गाली-गलौच शुरू कर दी।
इंकार करने पर मारपीट, लोहे की रॉड से हमला
शिकायत के अनुसार, जब आशीष ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया, तो दोनों आरोपियों ने उसे धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर स्थानीय निवासी ओमप्रकाश बचाव के लिए आगे आया, लेकिन आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रॉड का वार उसके सिर पर किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गल्ले से ₹2500 लूटकर फरार हुए आरोपी
घटना के दौरान आरोपियों ने आशीष की दुकान के गल्ले से ₹2500 निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कुछ ही मिनटों में घटित हुई, लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने से पहले आरोपी भागने में सफल रहे। घायल ओमप्रकाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
- Advertisement -
कोटगेट पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
कोटगेट थाना पुलिस ने आशीष गहलोत की रिपोर्ट के आधार पर IPC की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों में बढ़ी चिंता
फड़ बाजार में हुई इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों और व्यापारियों में रोष और चिंता दोनों का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
