करणी माता की पदयात्रा आज, अमावस्या पर उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब
बीकानेर।
रविवार, 21 सितंबर को बीकानेर से देशनोक करणी माता मंदिर तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पदयात्रा पर रवाना होंगे। अमावस्या के पावन अवसर पर होने वाली इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस धार्मिक आयोजन को देखते हुए यातायात पुलिस ने सुरक्षा और सुचारु आवागमन के लिए विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है।
डायवर्जन की व्यवस्था: बीकानेर से नोखा जाने वालों के लिए नया रूट
बीकानेर से नोखा जाने वाले वाहन अब नापासर, जसरासर, कांकड़ा, हिम्मटसर होते हुए नोखा पहुंच सकेंगे। इसी प्रकार नोखा से बीकानेर आने वाले वाहनों को भी यही वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा।
वहीं नोखा से बीकानेर के लिए सामान्य यातायात को उदयरामसर से जयपुर रोड, फिर नौरंगदेसर होते हुए एक्सप्रेस हाईवे के रास्ते रासीसर भेजा जाएगा। नोखा से बीकानेर आने वाले वाहन रासीसर एक्सप्रेस हाईवे के माध्यम से इस निर्धारित रूट का पालन करते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
शारदीय नवरात्रा की तैयारी के साथ विशेष धार्मिक महत्व
इस बार की पदयात्रा सर्वपितृ अमावस्या पर आयोजित हो रही है, जिससे इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रा प्रारंभ हो रहे हैं, जो कि 1 अक्टूबर को दुर्गा नवमी के साथ सम्पन्न होंगे। ऐसे में करणी माता के दर्शन के लिए जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
- Advertisement -
यात्रियों से सहयोग की अपील
यातायात पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे यात्रा मार्गों पर अनुशासन बनाए रखें और डायवर्जन रूट का पालन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय प्रशासन की ओर से चिकित्सा, जल व्यवस्था और सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
