जयपुर (राजस्थान):
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने लगातार दूसरे दिन प्रशासनिक हलचल मचाते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 41 और अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह आदेश सोमवार को 222 अधिकारियों के व्यापक फेरबदल के ठीक अगले दिन जारी हुआ। अब तक दो दिनों में कुल 263 RAS अधिकारियों की तैनाती बदली जा चुकी है।
राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात यह आदेश जारी किया, जिसके अनुसार कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है। यह बदलाव प्रशासनिक संतुलन और कार्य कुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
अहम नियुक्तियां – जानें किसे कहां भेजा गया
-
डॉ. अनिल कुमार पालीवाल – रजिस्ट्रार, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर
- Advertisement -
-
हंसमुख कुमार – उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर)
-
रवि प्रकाश – उपखंड अधिकारी, लोहावट (फलौदी)
-
रामनिवास मेहता – उपखंड अधिकारी, ओसियां (जोधपुर)
-
मेघना चौधरी – अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर
-
भुवनेश्वर सिंह चौहान – अतिरिक्त जिला कलक्टर व मजिस्ट्रेट, बालोतरा
-
तुलिका सैनी – संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
-
प्रिया भार्गव – परियोजना निदेशक, एनएचएम, जयपुर
-
राजीव द्विवेदी – एडीएम, बांसवाड़ा
-
दीपाली भगोतिया – शासन उप सचिव, कार्मिक विभाग, जयपुर
-
अभिलाषा – उपखंड अधिकारी, साबला (डूंगरपुर)
-
एकता काबरा – अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर
-
ओम प्रभा – शासन उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर
-
संजय कुमार माथुर – एडीएम, जयपुर (पूर्व)
इसके अलावा कई उपखंडों में नई तैनाती पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं:
-
कल्पित शिवरान – बायतू (बालोतरा)
-
महेश गागोरिया – भूपालसागर (चित्तौड़गढ़)
-
प्रीति चक – जसवंतपुरा (जालोर)
-
नरेन्द्र – पिण्डवाड़ा (सिरोही)
-
अमित कुमार मीना – बसेड़ी (धौलपुर)
-
सुश्री सुशीला मीणा – खण्डार (सवाईमाधोपुर)
-
ज्योत्सना खेड़ा – खण्डेला (सीकर)
-
राम निवास मेहता – ओसियां (जोधपुर)
-
सुनील कुमार पीपलीवाल – अटरू (बारां)
तबादले क्यों हैं अहम?
भजनलाल सरकार ने पिछले कुछ महीनों में IAS और IPS अधिकारियों के तबादले कर प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने की शुरुआत की थी। अब, RAS अधिकारियों के तबादलों के साथ, राज्य के निचले स्तर पर प्रशासनिक निगरानी और सेवाओं की दक्षता को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह तबादला सूची 2023 में बदले गए राजनीतिक नेतृत्व के अनुरूप प्रशासनिक संरेखण का हिस्सा है।