ग्रामीण सेवा शिविर 17 सितंबर से, बीकानेर जिले में व्यापक तैयारियां, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
बीकानेर: प्रदेशभर में 17 सितंबर 2025 से शुरू हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर को लेकर बीकानेर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सभी 16 विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिलीफ और राजस्व से जुड़े सभी लंबित मामलों का निस्तारण इन शिविरों में प्राथमिकता से होना चाहिए, चाहे वे कितने भी पुराने क्यों न हों।
🔹 प्रमुख निर्देश: शिविर में सभी विभाग समय पर उपस्थित रहें
- 
शिविर सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे। - Advertisement -
- 
यदि कार्य अधूरे रहते हैं तो शिविर कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा। 
- 
सभी विभागों की स्टॉल सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से लग जाएं, अन्यथा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। 
- 
ब्लॉक स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति भी अनिवार्य की गई है। 
🔹 मनरेगा मजदूरों के लिए श्रम कार्ड और टूल किट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
कलेक्टर ने कहा कि
- 
मनरेगा में 90 दिन कार्य कर चुके मजदूरों का श्रम कार्ड बनवाएं और टूल किट के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं। 
- 
ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ई-श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण की जाए। 
🔹 ग्राम सभा भी शिविर के दिन ही हो, ताकि म्यूटेशन हो सके
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि
- 
शिविर वाले दिन ग्राम सभा का आयोजन भी सुनिश्चित करें। 
- 
ग्राम सभा में राजस्व म्यूटेशन, भू-अधिकारों का संशोधन जैसे कार्य भी शामिल किए जाएं। 
🔹 पहले सप्ताह के शेड्यूल की जानकारी
पहले सप्ताह में ग्रामीण सेवा शिविर 17, 18, 19 और 20 सितंबर (बुधवार से शनिवार) को आयोजित किए जाएंगे।
- 
प्रत्येक तहसील की दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। 
- 
आगे से यह अभियान हर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को जारी रहेगा। 
- 
राजपत्रित अवकाश की स्थिति में शिविर अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जाएगा। 
🔹 बुधवार को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर:
- 
बीकानेर: पेमासर, बम्बलू 
- 
लूणकरणसर: शेखसर, मानफरसर 
- 
श्रीडूंगरगढ़: बाना, कल्याणसर नया 
- 
कोलायत: रावनेरी, कोलायत 
- 
बज्जू: बीकमपुर, चारणवाला 
- 
खाजूवाला: सियासर चौगान, गुल्लूवाली 
- 
पूगल: 2 पीबी, पहलवान का बेरा 
- 
छतरगढ़: महादेववाली, तख्तपुरा 
- 
नोखा: हियांदेसर, रोड़ा 
- 
पांचू: पारवा, रासीसर पुरोहितान 
🔹 इन 16 विभागों से होंगे शिविर में कार्य
- 
राजस्व 
- 
ग्रामीण विकास 
- 
पंचायती राज 
- 
चिकित्सा 
- 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता 
- 
महिला एवं बाल विकास 
- 
जल संसाधन 
- 
वन 
- 
श्रम 
- 
पशुपालन 
- 
कृषि 
- 
ऊर्जा 
- 
आयोजना 
- 
खाद्य 
- 
जनजातीय क्षेत्रीय विकास 
- 
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग 
प्रमुख सेवाएं:
- 
सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन और स्वीकृति 
- 
स्वास्थ्य जांच शिविर 
- 
स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण 
- 
बीपीएल परिवारों का सर्वे 
- 
बिजली आपूर्ति में सुधार 
- 
स्वच्छता, वृक्षारोपण आदि 
🔹 बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम महिमा कसाना सहित जिले के सभी एसडीएम, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ईओ और संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        