राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025: धार्मिक प्रतीकों पर छूट, सुरक्षा जांच रहेगी सख्त
बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 19 सितंबर को होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर दिए हैं। इन दिशा-निर्देशों में धार्मिक प्रतीकों, अभ्यर्थियों की पहचान, परीक्षा केंद्र में प्रवेश और परीक्षा के दौरान अनुमत वस्तुओं को लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं।
धार्मिक प्रतीकों को लेकर स्पष्ट निर्देश
जारी गाइडलाइन के अनुसार, यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में धार्मिक प्रतीक चिन्ह जैसे पगड़ी, कड़ा, तिलक, या अन्य धार्मिक वस्त्र पहनकर आता है, तो उसे उतारने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। हालांकि, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इन प्रतीकों की गहनता से जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनमें कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या नकल सामग्री छिपी न हो।
सिख अभ्यर्थियों के लिए विशेष छूट
सिख धर्म से संबंधित अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई है, परंतु कृपाण केवल छोटी और कवर्ड होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान इसे टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही, ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है, जिससे जांच प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
यदि धार्मिक प्रतीकों में किसी प्रकार का नकल उपकरण पाया जाता है, तो अभ्यर्थी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहचान पत्र और फोटो संबंधी दिशा-निर्देश
-
फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है।
मुख्य रूप से आधार कार्ड, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, को प्राथमिकता दी जाएगी।
विशेष स्थिति में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक से भी पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।- Advertisement -
-
उपस्थिति पत्र पर रंगीन मूल फोटो चिपकाना अनिवार्य होगा, और सभी फोटो की सॉफ्टवेयर आधारित जांच की जाएगी।
अन्य जरूरी निर्देश
-
अभ्यर्थियों को केवल पारदर्शी नीले रंग की बॉलपेन साथ लाने की अनुमति होगी।
-
परीक्षा केंद्र के अंदर कोई अन्य वस्तु, जैसे कि मोबाइल, घड़ी, बैग, नोट्स आदि कड़ाई से वर्जित रहेंगे।
-
किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गड़बड़ी पर तुरंत अयोग्य घोषित किया जाएगा।