बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक फास्ट फूड ठेले पर मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें खुद को सोशल मीडिया पर ‘बीकानेर की शेरनी’ बताने वाली मोनिका राजपुरोहित और उसके साथियों ने एक महिला और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना होटल ढोला मारू के पास स्थित फास्ट फूड ठेले पर रात करीब 11:15 बजे की है। 50 वर्षीय रेखा सुखेजा और उसका बेटा अभिनव रोजाना की तरह ठेला लगाकर ग्राहकों को खाना परोस रहे थे। तभी एक युवक शैलेन्द्र ठेले पर आया और किसी बात को लेकर अभिनव से कहासुनी करने लगा। कुछ ही देर में शैलेन्द्र ने फोन कर मोनिका राजपुरोहित उर्फ ‘बीकानेर की शेरनी’, करिश्मा उर्फ ‘बीकानेरी क्वीन’ और दो अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया।
रेखा सुखेजा के अनुसार, मोनिका और उसके साथियों ने ठेले पर पहुंचते ही गाली-गलौच शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए। मोनिका ने रेखा को थप्पड़ मारे और उसके बेटे अभिनव के सिर पर डंडे से चार वार किए। कंधे पर भी गंभीर चोटें आईं। झगड़े के दौरान रेखा को बालों से पकड़कर खींचा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
मारपीट के दौरान अभिनव बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेखा और अभिनव का बयान दर्ज किया।
- Advertisement -
पुलिस ने मोनिका राजपुरोहित, करिश्मा और दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 126(2) और 189(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल अंजु (129) को सौंपी गई है।
स्थानीय लोग डरे, ठेले वालों में रोष:
इस घटना के बाद इलाके के अन्य ठेले वालों में डर और गुस्सा दोनों है। लोगों ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर खुद को ‘गुंडा’, ‘क्वीन’ या ‘शेरनी’ कहने वाले लोग अब खुलेआम कानून को चुनौती दे रहे हैं।
पुलिस की अगली कार्रवाई:
पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।