बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र से एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। घटना 6 सितंबर की शाम की है और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उच्छरंगदेसर निवासी चोरूराम पुत्र मनीराम गुसाईं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 6 सितंबर को शाम करीब 8 बजे अपने कार्य से लौट रहा था। उसी दौरान लूणकरणसर निवासी प्रेमराम पुत्र दानाराम मुंड और राजूराम पुत्र पिरथीराम ने रास्ते में उसे रोक लिया और बिना किसी स्पष्ट कारण के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
चोरूराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने पहले उसे अपशब्द कहे और फिर शारीरिक रूप से हमला किया, जिससे उसे चोटें भी आईं। घटना के बाद वह किसी तरह वहां से निकला और सीधे लूणकरणसर थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
लूणकरणसर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।