बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में शनिवार को एक गंभीर रेल हादसा हुआ, जिसमें एक अपाहिज युवक ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना कस्बे के वार्ड संख्या 32 क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर उस समय घटी जब युवक पटरियों को पार कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पटरी पार करते समय असंतुलित हो गया और उसी दौरान दादर-रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना ट्रेन पायलट ने तत्परता से रेलवे स्टेशन पर दी और ट्रेन को रोक दिया।
हादसे की खबर मिलते ही टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाउ, राजू कायल, राकेश मूंड, प्रभु नाथ, भवानी सोखल और मोनू जालप तुरंत एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तुरंत लूणकरणसर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
महिपाल सिंह लाखाउ ने बताया कि घायल युवक शारीरिक रूप से अक्षम था और संभवतः पटरी पार करते समय असहाय हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से ट्रैक पार करने वाले रास्तों पर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
 
             
             
        
 
         
         
         
         
         
         
         
        