बीकानेर। शहर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आमजन में भय और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामलों में सदर थाना और मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों में दो घरों में चोरों ने सेंधमारी कर गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां पंजाब गिरान पीएस निवासी उमर फारूक पुत्र अमीर अली ने 11 सितंबर को हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आए और घर में रखे कीमती गहने व नकद राशि चोरी कर फरार हो गए। इस मामले की जांच तनेराव सिंह को सौंपी गई है।
वहीं दूसरा मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र का है। पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी के पास रहने वाले सुरेश कुमार पुत्र शंकर लाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर की शाम से लेकर 8 सितंबर की सुबह के बीच अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामकुमार कर रहे हैं।
लगातार हो रही इन चोरी की वारदातों से यह स्पष्ट है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी तेज करने की मांग की है।