बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में 12 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे कोर्ट से लौट रहे एक व्यक्ति की कार को सरेआम रोककर उससे मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी टीकमचंद माली ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
परिवादी टीकमचंद माली ने बताया कि वह कोर्ट का काम निपटा कर वापस घर जा रहा था, तभी उसकी कार के सामने अचानक एक अन्य कार आई और उसे रोक दिया गया। कार से उतरने वाले व्यक्ति ने अचानक उस पर लाठी और सरियों से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में टीकमचंद के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिनके पांच टांके लगे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और आरोपित के जल्द गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है।
यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग पुलिस से शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।