बीकानेर। जिले के जेएनवीसी और जसरासर थाना क्षेत्रों से दो अलग-अलग विवाहिता महिलाओं की मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में मृतकों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम विवाह के एक साल बाद ममता की संदिग्ध मौत
पहली घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र की है, जहां शिवबाड़ी निवासी पुनिल नवल पुत्र चंद्रप्रकाश ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन ममता नवल ने एक वर्ष पूर्व दीपक वाल्मीकि से प्रेम विवाह किया था। परिवादी के अनुसार, 9 सितंबर को ममता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवारजनों के अनुसार, ममता की तबीयत बिगड़ने के कारणों पर संदेह है और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की मांग की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जसरासर में द्रोपती की बीमारी से मौत, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
दूसरी घटना जसरासर थाना क्षेत्र की है। यहां बंबलू गांव निवासी गोपीराम पुत्र हरिराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बहन द्रोपती की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व पुनमचंद से हुई थी। गोपीराम के अनुसार, द्रोपती बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी और उसी के चलते उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस जुटी जांच में, परिवारों की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर
जेएनवीसी और जसरासर पुलिस दोनों ही मामलों में परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। जहां एक ओर ममता की मौत प्रेम विवाह के बाद हुई है, वहीं दूसरी ओर द्रोपती की मौत को परिवारजन बीमारी से जोड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों घटनाओं को संदिग्ध मानते हुए आईपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।