राजस्थान विधानसभा में सीएम भजनलाल का विपक्ष पर तीखा हमला, बोले- सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे नौटंकी
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आक्रामक अंदाज़ देखने को मिला।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लगातार हंगामे और प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उनकी मंशा पर सवाल खड़े किए, बल्कि कहा कि “मेरी आवाज को दबाने का दम किसी में नहीं है।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जनता के असली मुद्दों को छोड़कर केवल ड्रामा कर रही है और सदन का कीमती समय बर्बाद कर रही है।
“जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं कांग्रेस का”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
उन्होंने कहा कि,
“मॉनसून सत्र जनता की समस्याओं के समाधान का मंच है, लेकिन कांग्रेस ने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया।”
सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कभी कपड़े बदलकर, कभी प्रदर्शन करके, तो कभी नाटक करके राजनीति चमकाना चाहती है, जबकि राज्य की जनता सबकुछ देख रही है।
“अतिवृष्टि में कांग्रेस के नेता नहीं पहुंचे जनता के पास”
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस विधायकों पर जनता के दुख-दर्द से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया।
उन्होंने सवाल किया,
“क्या कोई कांग्रेस विधायक बाढ़ प्रभावित गांवों या ढाणियों में गया? क्या किसी पीड़ित का हाल जाना?”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के विधायक, सांसद और अफसर मौके पर जाकर समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान कर रहे हैं।
धर्मांतरण बिल पर कांग्रेस को चुभन क्यों?
मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक को लेकर कांग्रेस के विरोध पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि,
“इनका दर्द जनता के दुख से नहीं है, बल्कि धर्मांतरण बिल से है। इसलिए नौटंकी कर रहे हैं।”
सीएम ने स्पष्ट किया कि यह सरकार राजस्थान की संस्कृति और सामाजिक संतुलन को बचाने के लिए कड़े कदम उठाएगी।
- Advertisement -
“हम आंदोलन से निकले हैं, कांग्रेस नहीं समझेगी संघर्ष का मूल्य”
भजनलाल शर्मा ने अपने राजनीतिक सफर और संघर्षों की ओर इशारा करते हुए कहा,
“हमारे नेता लाठियां खाकर निकले हैं, आंदोलनों से तपकर आए हैं।”
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “विपक्ष में रहने का दर्द क्या होता है, ये कांग्रेस को कभी पता नहीं चला।”
सीएम ने कहा कि जनता को भ्रमित करना कांग्रेस की आदत रही है, लेकिन अब लोग जागरूक हो चुके हैं।
“आवाज़ दबाने की कोशिशें नाकाम होंगी”
सीएम भजनलाल ने अपने भाषण के अंत में दो टूक कहा कि,
“मेरी आवाज को पहले भी नहीं दबा पाए, अब भी नहीं दबा सकोगे।”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता के बीच, जनता के साथ और जनता के लिए काम कर रही है,
जबकि विपक्ष केवल शोर और प्रदर्शन की राजनीति में लिप्त है।
जनता देगी कांग्रेस को जवाब
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आठ करोड़ राजस्थानवासियों ने कांग्रेस की नीयत और नीति देख ली है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी समय में जनता ही कांग्रेस को जवाब देगी, क्योंकि उन्होंने सदन में न तो कोई ठोस मुद्दा उठाया और न ही कोई रचनात्मक भूमिका निभाई।